‘बार बार देखो’ का ट्रेलर लांच, पानी में रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ और कटरीना
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म बार बार देखो का ट्रेलर लांच हो गया है। फिल्म में कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की धमाकेदार जोड़ी देखने को मिलेगी। पहली बार ये दोनों स्टार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर में कटरीना और सिद्धार्थ ‘काला चश्मा’ सांग पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही ये दोनों रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें; फिर फंसे सलमान खान, अब सुप्रीम कोर्ट में होगा किस्मत का फैसला
ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में रोमांस के साथ सस्पेंस भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर को देखने के बाद इसे बार-बार देखने का मन कर सकता है।
यह भी पढ़ें; टेलर स्विफ्ट के प्यार की वजह से टूटा थॉर के लोकी का सपना
बार बार देखो का काला चश्मा
इस फिल्म का सांग ‘बार बार देखो’ ट्रेलर से पहले रिलीज़ हुआ था। आमतौर पर फिल्म रिलीज़ से पहले उसका टीजर, ट्रेलर और फिर गाना लांच किया जाता है लेकिन एक्सल एंटरटेंमेंट और धर्मा प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘बार-बार देखो’ के मेकर्स ने सबसे पहले फिल्म का गाना लांच किया था। इस फिल्म में पंजाबी सांग ‘काला चश्मा’ को नए अंदाज में पेश किया गया है।
यह फिल्म नौ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़ें; ‘इश्कबाज़’ से पेंटर बनना चाहते हैं कुणाल जयसिंह
यह भी पढ़ें; न शाहरुख न कोई बड़ा स्टार फिर भी फिल्म बनाएंगी फराह खान
Watch the much-awaited #BaarBaarDekhoTrailer exclusively @ErosNow! https://t.co/CbSaGdvy70 @S1dharthM #KatrinaKaif pic.twitter.com/wtnE5cSUdV
— Eros Now (@ErosNow) 3 August 2016