बाजीराव की मस्तानी अब करेंगी शाहरुख के साथ रोमांस

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट जोड़ी एकबार फिर नजर आने वाली है। यह जोड़ी आनंद एल रॉय की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाली है। दीपिका के साथ यह शाहरुख की चौथी फिल्म होगी। फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड होगी।

ये दोनों कलाकार इससे पहले  ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ और ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में एकसाथ नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें; ‘बार बार देखो’ का ट्रेलर लांच, पानी में रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ और कटरीना

खबरों के मुताबिक, दीपिका की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन हो सकता है कि दीपिका इस फिल्म के लिए हामी भर दें।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म

‘हैप्पी भाग जाएगी’ के ट्रेलर लांच पर आनंद एल रॉय ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शाहरुख इस फिल्म में काम कर रहे हैं लेकिन अभी दीपिका से इस बारे में बात चल रही है। फिल्म में शाहरुख एक बौने का रोल निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें; फिर फंसे सलमान खान, अब सुप्रीम कोर्ट में होगा किस्‍मत का फैसला

इन दिनों आनंद एल रॉय फिल्म ‘हैप्‍पी भाग जायेगी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्‍म में डायना पेंटी, अभय देओल, जिमी शेरगिल और अली फजल लीड रोल में हैं। यह फिल्‍म 15 अगस्‍त को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें; टेलर स्विफ्ट के प्यार की वजह से टूटा थॉर के लोकी का सपना

इससे पहले आनंद एल रॉय की ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ फिल्म सुपरहिट हो चुकी है।

 

LIVE TV