इंसानियत की मिसाल! गरीब परिवार को दिया सहारा , बेटी का किया कन्यादान !
रिपोर्ट – आशुतोष पाठक
अयोध्या: कहते हैं पुरुष की शादी भले ही रुक जाए लेकिन कन्या की शादी नहीं रुकती। कोई न कोई फरिश्ता या समाजसेवी आ ही जाता है और कन्यादान कर देता है।
ऐसा ही मामला अयोध्या के रुदौली क्षेत्र में हुआ जहां पर एक गरीब कन्या की शादी तय हुई और शादी तय होने के बाद उसके गरीब पिता का आकस्मिक निधन हो गया।
पिता के निधन के बाद कन्या की मां इधर-उधर भटकने लगी तभी सहारा मिला क्षेत्र के ही एक समाजसेवी अनिल शुक्ला का। अनिल शुक्ला ने रुदौली क्षेत्र के भरतपुर समैसी उसके गांव जाकर परिवार को सहारा दिया और शादी का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया।
अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने करवायी थी पति की हत्या , पुलिस ने किया खुलासा !
यह शादी 20 अप्रैल को तय हुई थी और 20 अप्रैल को ही समाजसेवी अनिल शुक्ला ने धूमधाम से शादी को संपन्न कराया और खुद कन्यादान भी किया।
समाज सेवा से गरीब कन्या के साथ-साथ उसकी मां ने भी समाजसेवी को आशीर्वाद दिया। यही नहीं उस कन्या के छोटे भाई की पढ़ाई-लिखाई का भी समाजसेवी अनिल शुक्ला ने पूरी जिम्मेदारी उठाई है।
उनका कहना है कि जब तक उसका छोटा भाई पढ़ेगा वह पढ़ाएंगे। उसका सारा खर्च वह खुद उठाएंगे। अनिल शुक्ला के इस प्रयास की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।