
आतंकी भारत में किसी भी त्यौहार को बर्बाद करने की साजिश करते रहते हैं. अभी हाल ही में सूत्रों की मानें तो आने वाली शिवरात्रि के त्यौहार को आतंकी निशाना बनाने वाले हैं. आपको बता दें की आतंकी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को ख़त्म किये जाने से और सुरक्षाबलों की लगातार कार्यवाई से बौखलाए हुए हैं. अब ऐसे में आतंकी देश में धूमधाम से मनाये जाने वाले त्यौहार महाशिवरात्रि के त्यौहार को निशाना बनाने की साजिश रच सकते हैं.
महाशिवरात्रि के त्यौहार को बना सकते हैं निशाना-
महाशिवरात्रि पर पाकिस्तान परस्त आतंकी साधु के वेश में हमला कर सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति और सुरक्षाबलों की और अधिक मुस्तैदी के बाद आतंकी बौखलाए हुए हैं और महाशिवरात्रि के रंग में भंग डालने की फिराक में हैं. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि आतंकी साधुओं के वेश में श्रद्धालुओं की भीड़ में जाकर हमला कर सकते हैं. खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों को और अधिक चौकस कर दिया गया है. जम्मू में सभी शिवालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चार दिन के लिए पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी भी कर दी गई है.
मंदिर के ट्रस्ट के निर्माण के बाद शरद पवार का यह विवादित बयान आया सामने…
साधुओं के वेश में कर सकते हैं अटैक-
नए साल में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाकर कई बड़े आतंकियों को ढेर कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की हलचल पर भी विराम लग गया है, लेकिन पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं का उन पर कुछ कर गुजरने का भारी दबाव है. इसलिए आतंकी झुंझलाहट में कोई गंभीर कदम उठा सकते हैं. खुफिया एजेंसियों ने इसी कारण अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के अनुसार, आतंकी महाशिवरात्रि पर साधुओं के वेश में भीड़भाड़ वाले इलाके में अपनी घातक योजना को अंजाम दे सकते हैं. इस अलर्ट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं.