अंकारा। आतंकी संगठन आईएस तुर्की में हमला करने की फ़िराक में है। तुर्की की खुफिया एजेंसियों ने 19 मई को युवा एवं खेल दिवस के मौके पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के राजधानी अंकारा में हमले करने की आशंका जताई है।
आतंकी संगठन के लड़ाके देश में दाखिल
समाचारपत्र ‘डेली हेबरतुर्क’ की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के नेशनल इंटेलीजेंस ऑर्गेनाइजेशन ने चेताया है कि 10 आतंकी संगठन आईएस के लड़ाके दक्षिण-पूर्वी प्रांत गाजियांटेप के रास्ते देश में दाखिल हो चुके हैं और कई मेट्रोपॉलिटन के अलग-अलग क्षेत्रों खासकर अंकारा में हमले की साजिश रची है।
ऑर्गेनाइजेशन की ओर से कहा गया कि आतंकवादी समूह की 19 मई को तुर्की गणराज्य के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क की कब्रगाह, सैन्य क्षेत्र और अंकारा स्थित अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाने की योजना है। हालांकि तुर्की जनरल स्टाफ ने सोशल मीडिया पर फैली उन अफवाहों को सिरे से खारिज दिया है, जिनके अनुसार, आतंकवादी हमलों की वजह से युवा एवं खेल दिवस पर मुस्तफा कमाल अतातुर्क की समाधि को जनता के लिए बंद रखा जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों द्वारा भी 19 मई को हमले करने की आशंका है। दक्षिणपूर्वी प्रांत र्सिट से 722 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है।