डबल फ्लैश के साथ बाजार में धूम मचाने आया आईबॉल का नया स्मार्टफोन

आईबॉल मोबाइलआईबॉल मोबाइल कंपनी ने अपनी एंडी सीरीज में एक नाम और शामिल कर दिया। आईबॉल ने एंडी सीरीज में एफ2एफ 5.5यू स्मार्टफोन लांच किया है। गोल्ड कलर के इस स्मार्टफोन की कीमत 6999 रूपये तय की गई है।

आईबॉल मोबाइल

आईबॉल एंडी एफ2एफ 5.5यू एक 4जी स्मार्टफोन है। इसमें 5.5 इंच का एचडी रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है।

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस हैंडसेट में 1 गीगाहर्ट्ज़ कोर्टेक्स ए53 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें 1 जीबी रैम मौजूद है और ग्राफिक्स के लिए माली टी-720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

हैंडसेट में सोनी एक्समोर आर सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है।

इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2700 एमएएच की बैटरी। इसके बारे में 4जी नेटवर्क पर 7 घंटे 30 मिनट तक का टॉक टाइम का दावा किया गया है।

कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी हॉटस्पॉट शामिल हैं। जी-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।

LIVE TV