दुबई में विश्व के सबसे बड़े पार्क का उद्घाटन

आईएमजी वर्ल्ड्सदुबई। दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकोतुम ने दुबई में बुधवार को विश्व के सबसे बड़े पार्क आईएमजी वर्ल्ड्स ऑफ एडवेंचर का उद्घाटन किया। सुविधाओं से भरा यह पार्क परिवार के साथ छुट्टियां बिताने का मौका प्रदान करता है।

आईएमजी वर्ल्ड्स ऑफ एडवेंचर

15 लाख वर्ग मीटर में फैला यह पार्क प्रतिदिन 12,000 पर्यटकों का स्वागत कर सकता है।

उद्घाटन समारोह के दौरान शेख मोहम्मद ने दुबई के युवराज शेख हमदान और दुबई सरकार के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर पार्क का दौरा किया।

पार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेनार्ड ओटो ने बताया, “कई अरब डॉलर की लागत से बने इस पार्क का आकार 28 फुटबॉल मैदानों के बराबर है।”

इस पार्क को पूरा होने में करीब 36 महीनों का समय लगा।

LIVE TV