असम में 80% मतदान और पश्चिम बंगाल में 81% मतदान
एजेन्सी/
कोलकाता।
पश्चिम बंगाल और असम में सोमवार को हुए पहले चरण के विधानसभा चुनाव में भारी संख्या में लोगों ने मतदान किया। पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड 81 प्रतिशत से अधिक जबकि असम में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया।
असम और पश्चिम बंगाल में कुल 83 सीटों के लिए मतदान हुआ जिसमें असम की 65 और पश्चिम बंगाल की 18 सीटें शामिल हैं। पहले चरण के मतदान में लगभग डेढ़ करोड़ मतदाताओं ने लगभग 700 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया।
दोनों राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। पुलिस मे बताया कि पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, बांकुरा और पुरुलिया जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, ‘राज्य में पहले चरण के रिकॉर्ड मतदान से साबित होता है कि ममता बनर्जी ने काफी विकास कार्य किए हैं।’
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह सात बजे पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा और पुरुलिया जिले के कुछ हिस्सों में शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
कांग्रेस और वाम मोर्चा ने दर्ज कराई शिकायत
हांलाकि वाम मोर्चे और कांग्रेस गठबंधन ने बांकुरा और पश्चिमी मेदिनीपुर जिलों में कई मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान किए जाने का आरोप लगाया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दो मतदान केंद्रों पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है, लेकिन जिलाधिकारी ने इसका खंडन किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक उन्हें विभिन्न अनियमितताओं की लगभग 500 शिकायतें मिली हैं।
असम में भी शांतिपूर्ण रहा मतदान
असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 65 सीटों पर हुए मतदान में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन खाडे ने बताया कि मतदान का समय समाप्त होने तक 75.68 प्रतिशत वोट पड़े लेकिन कुछ मतदान केंद्रोंं से अभी वोट के आंकड़े नहीं आए हैं और साथ ही कुछ मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं, जिससे मतदान प्रतिशत बढऩे का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।