सीएम योगी के बाद अब उनके मंत्री ने बिखेरा जलवा, लिया दमदार फैसला

अवैध बालू खननभदोही। उप्र की योगी सरकार में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) ने भदोही जिले में अवैध बालू खनन पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण का टेंडर न दिया जाए।  

मंत्री ने खनन पर रोक न लगाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

सिंह दर्शन करने विध्याचल मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान वह राष्ट्रीय राजमार्ग के गोपीगंज में स्थिति राही पर्यटक स्थल में रुके, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अवैध बालू खनन की शिकायत की कि जिस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन पर रोक नहीं लगा तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

इस दौरान सेक्शन इंजीनियर मिर्जापुर से ग्रामीण इलाकों के सड़कों की जानकारी लिया। संतोषजनक जबाव न मिलने पर फटकार लगाते हुए कहा कि सड़क की स्थिति खराब मिलने पर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहिए। ब्लैक लिस्टेड को ठेका न देने व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

LIVE TV