अयोध्या की सरयू नदी में नाव पलटने से 8 की मौत, पांच ने तैरकर बचाई जान

REPORT:-महेंद्र त्रिपाठी/AYODHYA

अयोध्या सरयू नदी में नाव पलटने से 8 लोग डूब गए.दो बालिकाओ समेत तीन लोग लापता हो गए है जबकि पांच लोगो ने तैर कर अपनी जान बचायी। घटना महराजगंज थाना क्षेत्र में मडना मांझा की है।

सूचना पाकर एसडीएम सदर आयुष चौधरी, एसपी ग्रामीण एसके सिंह व थाना प्रभारी महराजगंज श्रीनिवास पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।

नाव पलटी

गोताखोरों की मदद से पुलिस नदी में डूबे लोगों की तलाश करा रही है।नाव पर 8 लोग सवार थे जिनमे से पांच लोगो ने तैर कर अपनी जान बचाई 2 बालिका समेत 3 लोग लापता है.

दरअसल थाना महाराजगंज के मड़ना के कुछ किसानों का खेत नदी के उस पार बस्ती जिले की सीमा में पड़ता है। रविवार की शाम आठ लोग खेती-किसानी का काम निपटाकर रोज की तरह नाव से वापस लौट रहे थे।

खुशखबरी ! आपकी सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी , केंद्र सरकार पीएफ अंशदान में कर सकती हैं बड़े बदलाव…

एक नाव पर सभी आठ लोग सवार होकर कुछ दूर चले ही थे कि असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में मड़ना निवासी संगीता ,सुमन  व रामकुमार  लापता हैं जबकि नाव में सवार नीलू, आंचल, मनीष, हरीश व परहव तैर कर किसी तरह बाहर आए।

हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुटे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि नदी में डूबे लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है।

छानबीन में सामने आया है कि नाव रामकुमार चला रहा था। लापता लोगों की तलाश जारी है।लापता लोगो के तलाश के लिए पीएसी की फ्लड कम्पनी भी लगायी गयी है.

LIVE TV