अज्ञात वाहन की ठोकर से मौके पर एक की मौत व एक अन्य गम्भीर रूप से घायल
कैसरगंज: अज्ञात वाहन की ठोकर से मौके पर एक की मौत व एक अन्य गम्भीर रूप से घायल | थाना क्षेत्र कैसरगंज ग्राम उसरा दर्जिनपुरवा निवासी मृतक समीर पुत्र बाबू उम्र 30 वर्ष अपनी बढौली स्थित ससुराल से बीती रात पास के गाॅव हैदरपुर नौबस्ता स्थित अपनी खाला के घर जा रहा था, जिसके साथ उसका दोस्त दिनेश पुत्र बिहारी निवासी बाराबंकी भी था । जो कि पवही के पास ही सड़क पर आ रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से जोलदार टक्कर मारी जिससे समीर की मौके पर मौत हो गयी और दिनेश गम्भीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय ग्रामीणो ने दुर्घटना की जानकारी होते ही कैसरगंज पुलिस को सूचना दी । मौके पर पुलिस ने समीर की लाश को कब्जे मे लेकर घायल दिनेश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी ।