तो इसलिए कांग्रेस उपाध्यक्ष बने थे राहुल गाँधी

अंबिका सोनीचंडीगढ़ : कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का फैसला पार्टी को करना है।

अंबिका सोनी ने नहीं खोले पत्ते

राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘यह सच है कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनना है और इस पर पूरी पार्टी सहमत है तथा इसको लेकर जनवरी 2013 में उसी वक्त सहमति बन गई थी जब राहुल को सर्वसम्मति से पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था।’

सोनी ने कहा कि ‘उन्हें उपाध्यक्ष इसीलिए बनाया गया कि भविष्य में अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभालें। किस दिन उन्हें कमान सौंपी जाती है, इस बारे में पार्टी और उसका नेतृत्व फैसला करेगा।’

LIVE TV