फ़िरोज़ाबाद के टूण्डला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर काटा हंगामा, सुविधाएँ न मिलने से थे नाराज

Report:-Saurabh/Firozabad

जिला फ़िरोज़ाबाद के टूण्डला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर रेल यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा.

इसका कारण था,बीकानेर से कलकत्ता जाने वाली प्रताप एक्सप्रेस के कई ए सी बागियों में एसी बंद थे और डिब्बो में पानी नही था।जिससे नाराज यात्रियों ने चैन पुलिग कर ट्रैन को करीब एक घंटे तक रोके रखा।

जानकारी मिलते ही भारी संख्या में रेलवे पुलिस और आलाधिकारी मोके पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को समझाबुझा कर ट्रैन को रवाना किया गया।

फिरोजाबाद

एक ओर भीषण गर्मी और दूरी ओर ट्रैन के डिब्बो के ए सी खराब मामला टूण्डला रेलवे स्टेशन नंबर 5 का है जहां बीकानेर से चलकर कलकत्ता जाने वाली प्रताप एक्सप्रेस के ए सी डिब्बो के ए सी खराब हो गए।

जिसकी शिकायत यात्रियों ने रेल प्रशासन को दी लेकिन रेल प्रशासन लापरवाही करता रहाऔर जब ट्रेन टूण्डला पहुंची तो यहां भी रेल प्रशासन ने लापरवाही दिखाते हुए ट्रैन को रवाना कर दिया.

इस पर गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन की चैन खींच कर ट्रैन को रोक लिया और जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंच गए।काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को समझा बुझाकर लगभग एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

आज है इस महीने का आखिरी दिन निपटा लें सभी जरूरी काम,वरना…

इसमे  सेकड़ो यात्री महिला पुरुष और बच्चो का बुरा हाल हो गया मगर टूण्डला में भी यात्रियों की समस्या का समाधान नही किया गया।और अधिकारियों ने अपनी बला कानपुर रेल प्रशासन पर डालकर ट्रैन को रवाना कर दिया।

यात्रियों की शिकायत थी कि जब ट्रेन जयपुर से चली तभी से एक एक कर सभी एसी बोगियों की एसी खराब होती चली गयी  रेलवे प्रशासन को शिकायत किया लेकिन रेलवे के अधिकारी अपने क्षेत्र से आगे ट्रैन को बढ़ाकर पल्ला झाड़ लेते थे किसी ने भी यात्रियों के परेशानी को नही समझा।

 

LIVE TV