अब होगा धमाका… लेनोवो ने लांच किया ज़ेड2 प्लस स्मार्टफोन
लेनोवो मोबाइल कंपनी ने गुरुवार को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ज़ेड2 प्लस को लांच कर दिया। दरअसल कंपनी ने नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया था। इस इवेंट के लिए भेजे गये मीडिया इनवाइट में कंपनी ने ‘विटनेस टूमॉरो, टुडे’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया था। इस स्मार्टफोन में फेस डिटेक्शन, पनोरमा मोड, इंटेलिजेंट एचडीआर और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फ़ीचर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :- लेटेस्ट प्रोसेसर और वाइड एंगल कैमरा लेंस वाला लेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन लांच
ज़ेड2 प्लस स्मार्टफोन
लेनोवो गुरुवार को अपने ज़ेड2 प्लस हैंडसेट से पर्दा उठा लिया। मीडिया को इवेंट के लिए लेनोवो द्वारा भेजे गए इनवाइट में ‘विटनेस टूमॉरो, टुडे’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया था।
इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये से रुपये से शुरू होगी। यह हैडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। इसकी बिक्री 25 सितंबर को रात 11 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी। लेनोवो का यह फ्लैगशिप फोन ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा।
लेनोवो ज़ेड2 प्लस को लेनोवो ज़ूक ज़ेड2 नाम से 1,799 चीनी युआन की कीमत पर मई में चीन में लॉन्च किया गया था। लेनोवो ज़ेड2 प्लस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है।
यह हैंडसेट 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ मौजूद है 4 जीबी रैम। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
यह भी पढ़ें :- इस पालतू कुत्ते को मिला आठ आईफोन 7 का तोहफा !
फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3500 एमएएच की बैटरी। यह हैंडसेट एंड्रॉयड पर आधारित ज़ेडआईयूआई 2.0 पर चलेगा।
कनेक्टिविटी फ़ीचर की बात करें तो यह 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है।
ज़ेड2 प्लस हैंडसेट 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए मौजूद है 8 मेगापिक्सल का सेंसर।
रियर कैमरा में फेस डिटेक्शन, पनोरमा मोड, इंटेलिजेंट एचडीआर और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फ़ीचर हैं।