होमवर्क की कॉपी में इस बच्ची ने लिखा कुछ ऐसा, जिसे पढ़के माँ हुई बेहोश…

ब्र‍िटेन के कॉर्नवॉल के गिनीसलेक में रहने वाली एक महिला ने अपनी सात साल की बच्ची का अजीबोगरीब मामला सोशल मीडिया पर शेयर किया।

महिला ने बच्ची की होमवर्क कॉपी की फोटो पोस्ट की है, जिसमें कुछ ऐसा लिखा है जिससे उसके पूरे परिवार के होश उड़ गए।

आखिर बच्ची ने होमवर्क कॉपी में ऐसा क्या लिखा?

होमवर्क

स्‍टेफनी फरनियोक्‍स ने अपनी सात साल की बच्‍ची द्वारा लिखी होमवर्क कॉपी की जो फोटो शेयर की है उसमें लिखा है कि मार्च में मुझे जहर मिला, जिससे मैं तुम्‍हें खत्‍म कर दूंगी।

महिला ने सवाल किया कि क्या उन्‍हें डरना चाहिए। मेरे बेटी की हैंडराइटिंग में मुझे जहर देकर खत्म करने की बात लिखी हुइर् है।

पहले लगा डर, फिर बेटी की क्र‍िएटिवि‍टी से हुईं इंप्रेस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्‍टेफनी फरनियोक्‍स पहले तो डर गईं, लेकिन बाद में अपनी बच्‍ची की क्र‍िएटिवि‍टी से वह इंप्रेस हो गईं। उन्होंने कहा कि यह सोचना काफी फनी है कि आपके छोटे बच्‍चे क्‍या-क्‍या सोच सकते हैं।

महिला ने फोटो शेयर करते हुए लिखी ये बातें

बता दें, स्‍टेफनी ने यह बात अपने पति से बताई, जिसके बाद उसके पति ने इस मामले को ज्‍यादा गंभीरता से नहीं लेने को कहा, क्‍योंकि जहर शब्‍द पहले ही दिए गए शब्‍दों में मौजूद था।

इस शख्स के चूमने से गायब हो जाता है थर्ड स्टेज ट्यूमर…जानें कैसे हुआ ये चमत्कार…

इसके बाद स्‍टेफनी इस मामले को सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि आप लोगों के पास ही सिर्फ विचित्र बच्‍चे नहीं हैं। स्‍टेफनी फरनियोक्‍स के अनुसार, उनकी बेटी काफी खुश और हमेशा पढ़ते रहने वाली लड़की है।

उसके हाथ में हमेशा एक किताब रहती है। उसे कभी होमवर्क के लिए टोकना नहीं पड़ता है। वह काफी समझदार भी है और लोगों से काफी समझदारी से बातें करती है।

LIVE TV