हेमा का सौतेले बेटों के साथ है ऐसा रिश्ता, जानकर रह जाएंगे दंग
मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा है कि उनका अपने सौतेले बेटे सनी देयोल के साथ बेहद सुखद रिश्ता है। हेमा ने बताया कि 2015 में हुई दुर्घटना के बाद सबसे पहले सनी ही उनसे मिलने पहुंचे थे और उनकी देखभाल की थी। राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखित हेमा मालिनी की जीवनी ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ के लॉन्च के दौरान हेमा ने अपनी जिंदगी के कुछ अनकहे किस्सों का साझा किया, जिसमें उनके सौतेले बेटों के साथ उनका रिश्ता शामिल है।
उन्होंने कहा, “मेरे और सनी के बीच जिस तरह का रिश्ता है, उसे लेकर सभी लोग अचरज करते हैं। यह बहुत ही खूबसूरत और सुखद रिश्ता है। जब भी जरूरत होती है तो धर्म जी के साथ ही वह (सनी) भी हमेशा होता है, खासतौर पर जब यह हादसा हुआ।”
उन्होंने यह भी कहा कि सनी ही था, जो सबसे पहले मुझसे मिलने आया था और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मेरे चेहरे पर टांके लगाने के लिए वहां सही डॉक्टर मौजूद हों।
यह भी पढ़ें : काम नहीं आया यू-ट्यूब स्टार्स का चार्म, शो से हुए बाहर
हेमा मालिनी के जीवन पर लिखी गई किताब ‘बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ के लॉन्च के मौके पर दीपिका पादुकोण विशेष मेहमान बन कर पहुंची थीं। इसी दौरान हेमा जी ने दीपिका को नए जमाने की ड्रीम गर्ल बताया लेकिन साथ ही ये भी कहा कि उनसे उनका ड्रीम गर्ल का ख़िताब न छीना जाए।
हेमा मालिनी ने कहा कि वह मानती है कि दीपिका पादुकोण आज के ज़माने की ड्रीम गर्ल हैं वो भी बिना किसी शक के है लेकिन इसका अर्थ यह न लगाया जाए कि आज के बाद उन्हें इस नाम से बुलाना बंद कर देना चाहिए।