काम नहीं आया यू-ट्यूब स्टार्स का चार्म, शो से हुए बाहर

कॉमेडी शोमुंबई : रियलिटी कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ हाल ही में शुरू हुआ है. टेलीकास्ट होने से पहले ही इस शो की काफी चर्चा हुई. एक बार फिर से शो सुर्खियों में है. इस शो के मेकर्स ने शो को लेकर एक बड़ा फैसला किया है.

इस शो से अक्षय कुमार ने छोटे पर्दे पर वापसी की है. दरअसल शो के तीनों जजेस को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इनमें मल्लिका दुआ, जाकिर खान और हुसैन दलाल का नाम शामिल है. टीआरपी की रेस में यह शो टॉप लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया. इस कारण मेकर्स ने तीनों को शो से आउट कर दिया.

अब शो में इनकी जगह साजिद खान और श्रेयस तलपड़े लेगें. खबरों के मुताबिक, दोनों शो से 18 अक्टूबर से जुड़ेंगे. शो को शुरुआत से ही कम टीआरपी का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से नाखुश मेकर्स ने यह फैसला लिया है. इसी वजह से मेकर्स ने शो से मशहूर चेहरों को जोड़ने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें : विराट सीखना चाहते हैं आमिर खान से ये गेम

यूट्यूब पर मल्लिका, जाकिर और हुसैन ने काफी धमाल मचाया है. लेकिन टीवी पर उनकी पॉपुलैरिटी काम नहीं आई.

साजिद ने कहा, ‘इस शो को इसी तरीके से प्लान किया गया था. उन तीनों स्टार्स को ऑडिशन कर कंटेस्टेंट्स को चुनना था. यह काम वो बखूबी निभा चुके हैं. अब मैं अक्षय और श्रेयस मिलकर शो जज करेंगे.’

 

LIVE TV