हार्निया का इलाज कराने गई महिला का डॉक्टर्स ने खोल दिया बच्चेदानी की तरफ से पेट ! फिर हुआ ये …

रिपोर्ट – नीरज सिंघल

सहारनपुर : जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक महिला के परिजनों ने ऑपरेशन में भारी लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया |

महिला और उनके परिजनों का आरोप है कि वह हार्निया का ऑपरेशन कराने के लिए एक जून को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई थी| तीन जून को उसे ऑपरेशन के लिए ले जाया गया|

लेकिन डॉक्टर ने उसका हार्निया के बजाय बच्चेदानी की जगह से पेट खोल दिया | आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उन्हें बेहोशी की दवाएं भी गलत दी गई |

जिससे ऑपरेशन वाला हिस्सा सुन्न नहीं हो पाया | बाद में जब डॉक्टरों को गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने आनन-फानन में पेट में टांके लगाकर ऑपरेशन बीच में ही बंद कर दिया |

आरोप है कि इसके बाद महिला और उनके परिजनों को यह बात बाहर नहीं बताने की हिदायत दी गई |

 

5 महीना और 124 मौत ! यह आंकड़ा है गोवंश आश्रालय में रखी गई गायों की…

 

इस बीच लाइव टुडे की टीम वहां पहुंची तो महिला ने अपनी जुबानी आपबीती सुनाई | महिला कोमल का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने उसे वहां से जबरन डिस्चार्ज करने का भी प्रयास किया |

जबकि उसका हर्निया का ऑपरेशन अभी तक नहीं हो पाया है | उधर राजकीय मेडिकल कॉलेज की चिकित्सक डॉ. भारती का कहना है कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं |

उन्होंने ऑपरेशन को करने के लिए ही पेट में चीरा लगाया था लेकिन हार्ट कॉम्प्लिकेशन की वजह से उनका ऑपरेशन बीच में ही बंद करना पड़ा |

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी का कहना था कि मेडिकल कॉलेज में इस समय कोई कार्डियोलॉजिस्ट नहीं है और अभी जो जींस मरीज की जिस तरह की जांच होनी है वह सुविधा भी यहां पर नहीं है इस कारण उसका ऑपरेशन नहीं किया जा रहा है |

इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो डॉक्टर ही जाने | लेकिन इस तरह की लापरवाही से अगर किसी की जान जाएगी तो जिम्मेदारी कौन लेगा ?

 

LIVE TV