
रिपोर्ट: सूरज मौर्या/हाथरस
हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र में शव को दफ़नाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये और दोनों के बीच जमकर नोक झोक हुई मामले की जानकरी होते ही पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गई और दोनों समुदाय के लोगो को समझने में जुट गई।
मामला हसायन कस्बे के मौहल्ला कोलियान का है जहाँ का रहने वाला एक परिवार काफी समय से दिल्ली रह रहा था। परिवार में एक सूफी की मृत्यु दिल्ली में हो जाने पर कस्बा के विशेष समुदाय के युवको द्वारा कस्बे के मोहल्ला कोलियान में स्थित ददादीन अली शाह की दरगाह पर कब्रगाह बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे।
सूचना पर दरगाह के निकट रहने वाले वाशिंदों के द्वारा उक्त कब्रगाह का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा और बवाल होने की घटना के जानकारी कोतवाली हसायन पुलिस को दी।
अवैध कब्रगाह खोदने और उसका विरोध करने की सूचना पर पुलिस व प्रशाशन के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया पुलिस अधिकारी मय फ़ोर्स के मौके पर पहुँच गये।
गोंडा में बीजेपी और PM मोदी पर जमकर बरसे हार्दिक पटेल
पुलिस ने लोगो की शिकायत के आधार पर दरगाह पर पहुंच कर युवको को समझ बुझाकर हटा दिया और दरगाह पर पर ताला लगवा दिया। वही कस्बे में शांति व्यवस्था कामयाब रखने लिये मौके पर कई थानों पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया और सूफी के शव को परिजन दफनाने के लिए आगरा ले गये है।