गोंडा में बीजेपी और PM मोदी पर जमकर बरसे हार्दिक पटेल

रिपोर्ट:- विशाल सिंह/ गोंडा  

मोदी द्वारा कहने पर की मसूद अजहर पर हुई कार्यवाही से कांग्रेसी परेशान है का जवाब देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि जब बालाकोट में हमला हुआ और आतंकी मारे गए तो कुछ भाजपाइयों और कुछ मीडिया ने भी कहा था कि इसमें मसूद अजहर भी मारा गया है. फिर पता नहीं कैसे जिंदा हो गया और पता नहीं कैसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी जाहिर भी हो गया.

हार्दिक पटेल

हालांकि कार्यवाही का समर्थन करते हुए हार्दिक ने यह भी कहा की अच्छी बात है वह राष्ट्रीय आतंक आतंकवादी घोषित हुआ. उसे मार देना चाहिए, यही बीजेपी थी कि जब कांग्रेस ने मसूद अजहर को पकड़ा था.

यही भाजपा थी जो उसको छोड़ने गई थी, हम तो चाहते हैं कि उसको फांसी की सजा मिले – इसको मार दिया जाए और हिंदुस्तान में कभी आतंकवाद आए ही नहीं।

हार्दिक पटेल ने गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा अगर 5 साल में इतने ईमानदार और राष्ट्रवादी पार्टी थी तो महाराष्ट्र में हुए हमले में जो हमारे जवान शहीद हुए उसके बारे में 1 मिनट की भी श्रद्धांजलि क्यों नहीं दी गई।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता को प्यासा मारने की चल रही साजिश

कांग्रेसी अपना दल गठबंधन के तहत गोंडा लोकसभा के प्रत्याशी कृष्णा पटेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने गोण्डा पहुंचे हार्दिक पटेल के साथ कांग्रेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नसीम जावेद ने मंच से ही चौकीदार चोर है के जमकर नारे लगवाए और जनसभा में मौजूद जनता ने भी दोबारा बिना नसीम जावेद के कहे चौकीदार चोर है के खूब नारे लगाए।

LIVE TV