
जनवरी का आधा महीना बीत चुका है और सर्दियां अब कुछ ही दिन की महमान हैं। इन बचे हुए दिनों के जाने से पहले एक बार आपको उत्तर भारत के उन स्थानों की सैर जरूर करनी चाहिए जहां बर्फ की चादर बिछी हुई है।
यहां आप प्राकृतिक खूबसूरती के साथ एडवेंचरस स्पार्ट्स का मजा भी ले सकती हैं। खासतौर पर बर्फ की जाने वाली स्कीईंग का एक्सपीरियंस करना चाहती हैं तो आपको भारत की इन 5 जगहों की बार सैर जरूर करनी चाहिए।

सर्दियों का मौसम अपने पूरे शबाब पर है और भारत के उत्तर में बसे कई स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। ऐसे में आप मौसम का फायदा उठा कर उन जगहों पर जा सकती हैं जहां बर्फ पर होने वाले एडवेंचर स्पार्ट्स कराए और सिखाए जाते हैं।
इन स्पोर्ट्स में से सबसे फेमस है स्कीईंग। अगर आपको बर्फ पर उंची-उंची छलांग लगाने का अनुभव लेना है तो आपको इन जगहों की सैर जरूर करनी चाहिए। तो चलिए हम आपको भारत में मौजूद यह टॉप 5 स्कीईंग प्लेसेस के बारे में बताते हैं।
ऑली
अगर आपने पहले स्कीईंग नहीं की है तो मन छोटा ना करें। ऑली में स्कीईंग का मजा लेने के लिए विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाती है। अगर आप ये क्लासेस ले लें तो बर्फ पर पूरी रफ्तार के साथ आगे बढ़ते हुए एंजॉय कर सकती हैं।
स्पोर्ट्स के शौकीनों का स्वर्ग माना जाता है ऑली। हरिद्वार से 250 किमी की दूरी पर स्थित इस हिल स्टेशन में स्कीईंग सीखने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।
समुद्र तल से 2500 से 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित नंदा देवी, कामेत और द्रोणगिरी जैसे पर्वतों के सामने यह स्कीईंग कोर्स कराया जाता है। इसमें स्कीईंग के बेसिक्स सिखाए जाते हैं। इसमें एक ट्रेनर 6 स्टूडेंट्स को सिखाता है।
इसी कारण सीखने वालों को काफी अच्छी ट्रेनिंग मिलती है। स्कीईंग करते हुए अपने साथ कुछ जरूरी सामान जैसे कि पानी, विंड प्रूफ जैकेट, विंड प्रूफ ट्राउजर, स्की मास्क या स्की हेल्मेट, वार्म थर्मल्स, वार्म ग्लव्स, वूलन सॉक्स साथ रखें। इससे आप बर्फीली जगह के तापमान के प्रभाव से बची रहेंगी और स्कीईंग का पूरा आनंद उठा पाएंगी।

नारकंडा
शिमला से तकरीबन 65 किमी की दूरी पर स्थित नारकंड, स्वर्ग से भी सुंदर है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर आपको दूसरे डेस्टिनेशन्स के मुकाबले ज्यादा भीड़ नहीं मिलेगी और आप यहां जमकर एंजॉय कर पाएंगी। नारकंडा में बर्फ से ढंके पहाड़ आपका मन मोह लेंगे। यहां का खुशनुमा मौसम सैलानियों को पूरे साल अपनी ओर आकर्षित करता है।
अगर आप एडवेंचर की शौकीन हैं, तो नारकंडा आप के लिए बेहतरीन विकल्प है। नारकंडा की यात्रा करते हुए आप ट्रैकिंग कर सकती हैं, रात में जगमगाते तारों की छांव के बीच कैम्पिंग कर सकती हैं, स्कींईंग एंजॉय कर सकती हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नारकंडा भारत का सबसे पुराना स्कींग डेस्टिनेशन है।
गुलमर्ग
जब हम बात स्कीईंग की करते हैं तो हम गुलमर्ग को नहीं भूल सकते। जी हां, यह जगह पूरे ऐशिया में स्कीईंग के लिए मशहूर है। जम्मू-कश्मीर में स्थित गुलमर्ग अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए तो दुनिया भर में पहले ही मशहूर है मगर, एडवेंचर स्पोर्ट्स लवर भी गुलमर्ग आना बहुत पसंद करते हैं क्योंकि यह ऐशिया में स्कीइंग के लिए सातवें नंबर आता है।
जम्मू-कश्मीर में स्थित गुलमर्ग में स्कीइंग के लिए अलग-अलग कैटिगरी के स्लोप्स हैं। यहां स्कीईंग सिखाई भी जाती है। अगर आपको स्कीइंग नहीं आती है तो आप स्की लिफ्ट्स और कुर्सी लिफ्ट्स के ज़रिए भी स्कीइंग का मज़ा ले सकते हैं।
सोलंग वैली
हिमाचल प्रदेश के मनाली से कुछ दूर स्थित सोलंग वैली एक बेहद खूबसूरत जगह है। लोग यहां पर प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा देखने आते हैं। मगर, यह जगह भारत के पॉप्युलर स्कीइंग डेस्टिनेशन्स में भी शामिल है। सर्दियों के मौसम में यहां खूबस बर्फबारी होती है, उस वक्त यहां पर स्कीईंग करने का मजा ही कुछ और होता है।
मगर, यहां स्कीईंग करने आ रही हैं तो एक बात जान लें कि आपको इसके उपकरणों को साथ लाना होगा क्योंकि यहां परवह उपलब्ध नहीं होते हैं। वैसे यहां पर और भी कई एडवेंचर स्पोर्ट्स कराए जाते हैं।
कुल्लू
स्कीइंग के मामले में कुल्लू भी काफी लोकप्रिय है क्योंकि गुलमर्ग के अलावा स्कीइंग के लिए अगर कहीं सबसे ज़्यादा ऊंचे स्लोप्स मिलते हैं, तो वह कुल्लू ही है।
यहां स्कीइंग लवर्स के लिए 5 हजार मीटर की ऊंचाई तक के स्लोप्स हैं, जहां स्कीईंग करने का मजा ही कुछ और होता है। इसके अलावा यहां स्लोप्स काफी स्मूद हैं और ज़्यादा खड़ी ढाल वाले स्लोप्स भी नहीं हैं।





