मुंबई : बिग बॉस कंटेस्टेंट स्वामी ओम तो सभी को याद होंगे. उन्हें कोई कैसे भूल सकता है. बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर इतना रायता जो फैलाया है. घर से निकलने के बाद स्वामी ने काफी सुर्खियाँ बटोरी. लेकिन अचानक से वह कहीं गायब हो गए. अब स्वामी एक बार फिर से चर्चा में हैं. बवाल और विवादों की वजह से वह कई बार फंस चुके हैं. इस बार स्वामी का नया अवतार सामने आया है, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
स्वामी ओम नए लुक में सामने आए हैं. ऐसा लग रहा है कि अब वह जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं. खुद को सन्यासी बोलने वाले स्वामी ने ऐसा कुछ किया की सभी उन्हें देखते रह गए. स्वामी ने अपने बाल और दाढ़ी कटवा ली है. इन तस्वीरों में वह क्लीनशेव हैं.
बिग बॉस के घर में भी लोपामुद्रा और घर के अन्य कंटेस्टेंट ने उनका मेकओवर किया था लेकिन इस बार तो उन्होंने सबके होश ही उड़ा दिए हैं.
इन दिनों स्वामी हरियाणा के पानीपत में हैं. और उन्होंने लुक बदलने वाली बात का खंडन किया है. स्वामी ने इंटरव्यू में कहा है कि वह अभी उसी पुराने दाढ़ी-मूछ और लंबे बालों वाले लुक में हैं.
खबरों के मुताबिक, स्वामी के साथ कुछ लड़कों ने लूटपाट की थी. स्वामी ने इसकी शिकायत थाना शहर के अंतर्गत पुलिस चौकी को की थी. इस मामले में 6 युवकों पर केस दर्ज कराया गया था. उनमें एक एमएलए का भाई भी था.
पानीपत पुलिस के मुताबिक, सभी लड़के स्वामी के साथ सेल्फी लेना चाहते थे. एक साथ लड़कों को देखकर स्वामी स्वामी घबरा गए और उन्होंने 30 हजार रुपये लूट की शिकायत कर दी.