स्कूली बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 9 बच्चे घायल

रिपोर्ट – ब्रजेन्द्र राजपूत

महोबा: शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर -सागर हाइवे -86 पर स्कूली बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई ।
इस सड़क हादसे में वैन में सवार सभी 9 मासूम छात्र-छात्राएं घायल हो गए।

दर्दनाक घटना को देख मौके पर एकत्र वाहन स्वामियों ओर राहगीरों की मदद से सभी बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फिलहाल वैन का चालक मौके से फरार है |

महोबा शहर कोतवाली के ग्राम टीकामऊ में रहने वाले बच्चे रोजाना सुभाष नगर स्थित संदीप कुमार मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल की वैन से स्कुल आते जाते है |
आज ये वैन हादसे का शिकार हो गई | छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही वैन तेज रफ़्तार के चलते पेड़ से टकरा गई |

आपसी रंजिश के चलते घर में घुसकर की फायरिंग,एक गंभीर रूप से घायल

बताया जाता है कि वैन चालक लापरवाही से वैन चला रहा था | तभी कानपुर -सागर हाइवे -86 जेल रोड में वैन एक पेड़ से जा टकराई | हादसा होते ही चीख पुकार मचने लगी |
वहीं आरोपी चालक मौके से फरार हो गया | स्थानीय और पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया |

परिजन और घायल बच्चे बताते है कि वैन में रोजाना 35 बच्चे आते थे आज सिर्फ 9 बच्चे ही आये थे | हादसा चालक की लापरवाही के चलते हुआ है | यदि आज वैन में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था | सभी घायल बच्चों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया है | डॉक्टर बताते है कि एक छात्र को गंभीर चोटें होने पर भर्ती कर लिया गया है |

LIVE TV