सुजुकी मोटरसाइकिल ने ‘हायाबुसा’ का नया संस्करण उतारा

नई दिल्ली| सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने गुरुवार को अपने स्पोर्ट्सबाइक मॉडल ‘हायाबुसा’ का नया संस्करण लांच किया, जिसकी कीमत 13.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

सुजुकी मोटरसाइकिल

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस बाइक में 1340 सीसी का इन लाइन 4 सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड डीओएससी इंजन लगा है।

यह दो रंगों मेटेलिक ओर्ट ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध होगा।
एंड्रायड यूजर्स पर चल रहा आईफोन का जादू, आप भी हो जाएंगे दीवाने…
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (एसएमआईपीएल) दोपहिया निर्माता सुजुकी मोटर्स कॉर्पोरेशन, जापान की सहयोगी कंपनी है।

इस कंपनी ने भारतीय परिचालन साल 2006 के फरवरी में शुरू किया था।

LIVE TV