सीएम योगी का हैरानी भरा बयान, कहा- ऐसा न हो, लोग सरकार के भरोसे छोड़ दें बच्चे

सीएम योगी का बयानगोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में लगातार बच्चों की मौत का सिलसिला बना हुआ है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असंवेदनशील बयान दिया है। स्टार्टअप कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कहीं ऐसा न हो कि लोग अपने बच्चे 2 साल के होते ही सरकार के भरोसे छोड़ दें, सरकार उनका पालन पोषण करे।’

यह भी पढ़ें:- भाजपा ने घोषित की लिस्ट, सीएम योगी सहित पांच मंत्रियों का एमएलसी बनने का रास्ता साफ़

योगी आदित्यनाथ का ये बयान उस वक्त आया है, जब गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर लगातार उनकी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। अभी भी वहां बच्चों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे है।

प्रिंसिपल के मुताबिक शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की रात 12 बजे तक एनआईसीयू में 6 और आईसीयू में 11 मौतें हुईं। जबकि रविवार रात इसी समय तक एनआईसीयू में 10 और आईसीयू में 15 यानी 48 घंटे में कुल 42 मौतें हुईं। इनमें से 7 की मौत इन्सेफेलाइटिस से हुई बाकी मरीजों की सामान्य मौत है।

 

सीएम योगी का यह है पूरा बयान

‘हमारे अंदर सिविक सेंस नहीं है। हम सफाई करना भी नहीं चाहते हैं, हम समझते हैं कि सरकार की ज़िम्मेदारी है, नगर निगम की ज़िम्मेदारी है, ग्राम समाज की ज़िम्मेदारी है। मुझे तो कभी-कभी ऐसा भी लगता है कि एक समय बाद कहीं ऐसा न हो कि लोग बच्चों को 1-2 साल पालने के बाद सरकार के भरोसे न छोड़ दें कि सरकार इन बच्चों का पालन पोषण करेगी।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 72 घंटों में 61 बच्चों ने तोड़ा दम

क्योंकि मैं देख रहा हूं कि हर प्रकार में यही स्थिति हो गयी है, लोग गाय को घर में रखेंगे, दूध बेचेंगे, लेकिन सड़क पे छोड़ देंगे कि इनको सरकार देखे। मेरे पास शिकायतें आती हैं, विधायक कहते हैं कि गांव में गोशाला खोल दें। मैंने कहा वाह दूध पिओगे तुम और घास लाने और गोबर उठाने का काम सरकार करेगी।’

बता दें इसी महीने की शुरूआत में बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद योगी सरकार की काफी आलोचना हुई थी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV