24 मार्च को सीएम योगी का अयोध्या दौरा, अस्थाई मंदिर में रामलला के करेंगे दर्शन पूजन

अयोध्या।  यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 24 मार्च को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे रामलला के अस्थाई मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

सीएम योगी

अयोध्या में ही रात्रि प्रवास के बाद सीएम योगी 25 मार्च की सुबह नवरात्र के प्रथम दिन रामलला के नए अस्थाई मंदिर में रामलला का पूजन अर्चन करेंगे. जिला प्रशासन ने सीएम योगी के अयोध्या दौरे की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

राम मंदिर निर्माण को लेकर रामलला के गर्भगृह को शिफ्ट करने की प्रक्रिया लगभग अंतिम दौर में है. मानस भवन के गैलरी में फाइबर के मंदिर में 24 मार्च को सीएम योगी की उपस्थिति में संत धर्माचार्य वैदिक मंत्रों के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इसके बाद रामलला अपने नए अस्थाई मंदिर में विराजमान होंगे.

Birthday2020: गीता बसरा हो गईं शादी के बाद लाइमलाइट से दूर, इमरान हाशमी के साथ दिए थे बोल्ड सीन्स

सीएम योगी के रामलला के पूजन के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए नए अस्थाई मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन के लिए खोल दिया जाएगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ श्रद्धालुओं के रामलला के दर्शन के लिए रास्ते भी सुलभ बनाए जा रहे हैं. अब रास्ते की दूरी कम होंगी और रामलला के नजदीक से दर्शन भी होंगे. श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी जिला प्रशासन ध्यान रख रहा है

LIVE TV