कर्नाटक डैम में डूबे सीतापुर के चचेरे भाई: शुगर फैक्टरी में करते थे काम, परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के दो चचेरे भाइयों की कर्नाटक के एक डैम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों शुगर फैक्टरी में काम के लिए कर्नाटक गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाई डैम में नहाने गए थे, जहां अचानक बहाव में बह गए। कर्नाटक पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना कर्नाटक के बेलगाम जिले के सौंडत्ती क्षेत्र में मलप्रभा नदी के पास नवीलू तीर्थ डैम में हुई। सीतापुर के निवासी चचेरे भाई (उम्र 13 और 14 वर्ष) शुगर फैक्टरी में काम के लिए कुछ दिनों पहले कर्नाटक गए थे। यल्लम्मा मेले के दौरान वे डैम देखने गए और नहाने लगे। अचानक एक भाई फिसल गया, जिसे बचाने के प्रयास में दूसरा भी डूब गया। स्थानीय फायर और रेस्क्यू सर्विस ने शव बरामद किए। परिवार ने बताया कि दोनों भाई मजदूरी के लिए गए थे, और मेले का मजा लेने के लिए डैम गए थे।

सीतापुर पुलिस ने कर्नाटक अधिकारियों से संपर्क किया है। परिवार में शोक की लहर है। यह घटना प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।

LIVE TV