सीएम की प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की सौगात, हर जिले में खुलेंगे कॉलेज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश को सौगात दी है। प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही है। साथ ही उन कॉलेजों में हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। शिक्षकों की कमी पूरी तरह से दूर हो इस बाबत भी काम किया जाएगा। कांग्रेस के सदस्य ने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों को उनकी सुविधा नहीं दी जा रही है।  उनके इलाज में देरी होती है।

सीएम

सिद्दीकी ने कहा कि बांदा मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञों और तकनीशियनों मौजूद नहीं है. उनके सवाल पर चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि संविदा पर भर्ती के साथ 694 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पास भेजा जा चुका है।

पुलावामा आतंकी के जवाबी एयर स्ट्राइक की आज पहली सालगिराह, इस दिन को पूरा देश रखेगा याद

कुछ मामलों में इश्तेहार भी जारी किए गए थे. उन्होंने सदन को बताया कि कुछ पदों पर इंटरव्यू करके उनमे आगे की कार्यवाही की जा रही है. जब कांग्रेस सदस्य ने दोबारा कहा कि बांदा मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीनें रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध न होने के कारण नहीं चल रही हैं, तब मुख्यमंत्री में कमान संभाली.

LIVE TV