बाराबंकी में सनसनीखेज वारदात: तीन दिन से लापता महिला सिपाही विमलेश पाल की हत्या, खेत में इस हालत में मिला शव

बाराबंकी में एक महिला सिपाही की हत्या का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। सुबेहा थाने में तैनात 2017 बैच की सिपाही विमलेश पाल (24) तीन दिन से लापता थीं, और बुधवार सुबह उनका क्षत-विक्षत शव मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव के पास बहराइच-लखनऊ हाईवे किनारे एक खेत में मिला।

शव की हालत और चेहरे पर तेजाब डालकर पहचान छिपाने की कोशिश ने हत्या की साजिश की आशंका को और गहरा दिया है। विमलेश की बहन पूजा की तहरीर पर हरदोई में तैनात सिपाही इंद्रेश मौर्या के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

विमलेश पाल 27 जुलाई को सुबेहा थाने से रामनगर के लोधेश्वर महादेव मंदिर में सावन मेले की ड्यूटी के लिए निकली थीं, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचीं। उनकी गैरमौजूदगी की रपट दर्ज होने के बावजूद न तो पुलिस ने उनकी तलाश की और न ही परिजनों ने कोई खोजबीन की। 29 जुलाई को उनकी ड्यूटी सतरिख के मजीठा मेले में भी लगी थी, लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंचीं। सतरिख पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विमलेश की हत्या सिर पर भारी वस्तु से वार करने से हुई। उनके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। शव के पास इंद्रेश मौर्या के नाम पर पंजीकृत एक स्कूटी भी बरामद हुई है, और शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना से पहले दोनों की बातचीत हुई थी। विमलेश और इंद्रेश के बीच पहले प्रेम संबंध थे, और 2024 में विमलेश ने इंद्रेश पर कोतवाली नगर में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में दोनों ने कोर्ट मैरिज की और समझौता कर लिया था, जिसके बाद इंद्रेश का तबादला हरदोई कर दिया गया। इंद्रेश 27 जुलाई से छुट्टी पर है और फरार बताया जा रहा है।

घटना की सूचना पर आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार और एसपी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद मौत के सटीक कारण का पता चलेगा। बुधवार देर शाम विमलेश का अंतिम संस्कार कमरियाबाग श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जिसमें आईजी और एसपी ने अर्थी को कंधा दिया।

विमलेश की बहन पूजा ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद विमलेश ही मां और चार बहनों की एकमात्र सहारा थीं। घटना से पहले उनकी आखिरी बात पूजा से हुई थी, जिसमें वह घबराई हुई लग रही थीं। इस घटना ने न केवल पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि हाईवे पर पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोल दी है। क्षेत्रीय लोग इसे गंभीर लापरवाही मान रहे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग विमलेश को न्याय दिलाने और इंद्रेश की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इंद्रेश की तलाश तेज कर दी है और जल्द खुलासे का दावा किया है।

LIVE TV