सियासी अखाड़े में फिर बजरंगबली का इस्तेमाल, कांग्रेस विधायक ने रची नई ‘चालीसा’, बढ़ा बवाल

नई दिल्ली। सियासत के गलियारे में एक बार फिर बजरंगबली को लेकर बवाल खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि इस बार इस मामले में निशाने पर पंजाब के कांग्रेस विधायक राजा वारिंग हैं।

आरोप है कि उन्होंने हनुमान चालीसा में छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसे देखने के बाद हनुमान भक्त और भाजपा नेता दोनों हमलावर हो गए। उनका कहना है कि कांग्रेस विधायक के इस कृत्य ने हिदुओं की आस्था पर चोट की है। इसलिए उन्हें इस पर माफी मांगनी चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने राजा वारिंग के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने तक की मांग रख दी है।

खबरों के मुताबिक़ मामला पंजाब के मुक्तसर जिले का है। यहां के गिद्दड़बाहा से कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग हनुमान चालीसा में छेड़छाड़ कर विवादों में फंस गए हैं।

वारिंग ने हनुमान चालीसा में छेड़छाड़ करके अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने हनुमान जी की जाति पर मचे बवाल को और तूल दे दिया।

वड़िग के बयान के बाद भाजपा और कई हिंदुत्व समर्थक संगठनों ने जमकर विरोध किया। इसी सिलसिले में विवादित पोस्ट के लिए वारिंग हिंदुओं की भावनाएं भड़काने वाली हरकत करार देकर उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग उठी।

उनके इस पोस्ट के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का भी आरोप लगाया। विपक्ष ही नहीं उन्हें अपनी ही पार्टी से भी कड़ी नसीहत मिली है।

बता दें पार्टी विधायक की इस हरकत से नाराज पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और गुरुदासपुर से लोकसभा सांसद सुनील जाखड़ ने पार्टी नेताओं को जुबान काबू में रखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने का अधिकार नहीं है।

मामले पर बवाल बढ़ता देख एक और ट्वीट के जरिये वारिंग ने सफाई भी दी है। उन्होंने लिखा, ‘मैं हनुमान भक्त हूँ। कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में बजरंग बली का सहारा लेकर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। राम जी पर राजनीति करने वाले उनके सबसे बड़े भक्त को भी नहीं बख्श रहे। मेरा ट्वीट उन सबका असली चेहरा बेनकाब कर रहा है जो भगवान के नाम पर देश को बांटते हैं।’

श्रीनगर : कांग्रेस नेता के आवास से 4 हथियार गायब

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से हनुमान को दलित बताए जाने के बाद उनकी जाति को लेकर विवादित बयानों का सिलसिला अब भी जारी है। इसके बाद हनुमान जी को गुलाम, आर्य, खिलाड़ी, जाट कई तरह की जातियों में बांटा जा चुका है।

LIVE TV