
मुंबई। बॉलीवुड को जल्द ही नया सिंघम मिलने वाला है। सिंघम का जिक्र होते ही ज़हन में केवल अजय देवगन का चेहरा आता है। जल्द ही ये चेहरा बदलने वाला है।
सिंघम के बनने की लिस्ट में सनी देओल का नाम शुमार हो गया है। सनी आमतौर पर अपने ढाई किलो के हाथ और घायल, घातक जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब सनी सिंघम की छवि पर अपना हक जमाने की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: तीसरे गाने में दिखी क्यूटीफुल कृति की ‘ट्विस्ट कमरिया’
खबरों के मुताबिक, सनी को साउथ फिल्म ‘S3’ के हिंदी रिमेक के लिए साइन कर लिया गया है। इस फिल्म में सनी का किरदार काफी हद तक सिंघम से इंस्पायर है। सनी एक ऐसे इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे जो बहुत बड़ी क्रिमिनल गैंग का खात्मा करता है।
साउथ फिल्म S3 में इस किरदार को सूर्या ने निभाया था। फिल्म में श्रुती हासन और अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थीं। वहीं फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए लीड हीरोइन का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर सल्लू के लिए बदनाम होगी ‘मुन्नी’!
फिल्म S3 के हिंदी रिमेक को रवि के चंद्रन डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म से ‘गज’न, माय नेम इज खान’ और ‘ओके जानू’ के सिनेमेटोग्राफर रवि के चंद्रन डायरेक्शन की दुनिया में पहला कदम रख रहे हैं।
इन दिनों सनी अपने बेटे करण देओल की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ पर मेहनत कर रहे हैं। साथ ही सनी ‘यमला पगला दीवाना 3’ की भी शूटिंग में व्यस्त हैं।