तीसरे गाने में दिखी क्यूटीफुल कृति की ‘ट्विस्ट कमरिया’
मुंबई। फिल्म बरेली की बर्फी का नया गाना ‘ट्विस्ट कमरिया’ लॉन्च हुआ है। ट्विस्ट कमरिया फिल्म का तीसरा गाना है। ट्विस्ट कमरिया से पहले फिल्म के दो गाने लॉन्च हो चुके हैं।
फिल्म के तीसरे गाने ‘ट्विस्ट कमरिया’ को हर्षदीप कौर, यास्सर देसाई, तनिष्क और अलतमश ने गाया है। गाने के बोल और धुन तनिष्क-वायु ने दिए हैं।
इससे पहले फिल्म के दो गाने ‘स्वीटी मेरा ड्रामा’ और ‘नज्म-नज्म’ लॉन्च हो चुके हैं। अबतक लॉन्च हुए फिल्म के सभी गानों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: लीजा ने बच्चे को ब्रेस्टफीड कराते हुए तस्वीर की शेयर
फिल्म के शुरुआती दो गानों को लोगों ने काफी पसंद किया है। जहां बरेली की बर्फी का पिछला गाना एक रोमांटिक नंबर था। वहीं तीसरा गाना पार्टी सॉन्ग है। फिल्म का तीसरा गाना काफी अच्छा है।
गानों के अलावा फिल्म के कई पोस्टर भी लॉन्च हो चुके हैं। इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया है। फिल्म का ट्रेलर भी काफी मस्त था।
फिलम में कृति सैनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव मुख्य किरदार में हैं। ट्रेलर में तीनों बहुत दमदार दिखे हैं। सभी क एक्टिंग और डायलॉग बहुत जबरदस्त हैं।
यह भी पढ़ें: ‘फुकरे रिटनर्स’ के दो नए पोस्टर के साथ हुआ टीजर डेट का खुलासा
कृति फिल्म में बिट्टी के किरदार में हैं, जो बरेली की रहने वाली है। कृति पहली बार चंट और चुलबुले किरदार में नजर आने वाली हैं। टेलर में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव का किरदार बेहद मजेदार दिखा है। ट्रेलर में गाने और डायलॉग का इस्तेमाल बहुत अच्छे से हुआ है।
बरेली की बर्फी लव ट्रायंगल पर आधारित फिल्म है। फिल्म की कई हिस्सों की शूटिंग लखनऊ में हुई है। अश्विनी अइयर तिवारी द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म पर्दे पर 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
अब है time कमरिया Twist करने का with the desi-cool party number #TwistKamariya – https://t.co/1jD1jfN3J3 @ayushmannk @Ashwinyiyer #BKB
— BITTI (@kritisanon) August 8, 2017