एक बार फिर सल्‍लू के लिए बदनाम होगी ‘मुन्‍नी’!

फिल्म दबंग 3मुंबई। सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म टाइगर जिंदा है की शूटिंग में व्‍यस्‍त है। इस बीच उनकी एक और बड़ी फिल्म दबंग 3 से जुड़ी एक खबर सामने आई है।

सलमान की फिल्‍म ‘दबंग 3’ लंबे समय से चर्चा में है। बीते दिनों फिल्‍म डायरेक्‍टर के नाम की घोषणा को लेकर सुर्खियों में थी। अब फिलम नई वजह से चर्चा में आ गई है।

खबरों के मुतरबिक, दर्शकों को फिल्‍म दंबंग के तीसरे पार्ट में भी मुन्‍नी यानी मलाइका अरोड़ा खान का जलवा दिख सकता है। ‘दबंग 3’ में भी मलाइका आईटम नलंबर करती नजर आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें:  डेविड बेकहम ने सोशल मीडिया पर दी नानी पेगी को श्रद्धांजलि

मलाइका फिल्‍म दबंग के पहले पार्ट में आईटम नंबर कर चुकी हैं। दंबंग में मलाइका का आईटम नंबर काफी फेमस हुआ था। ‘मुन्‍नी बदनाम हुई’ गाना दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इतना ही नहीं यह आईटम सॉन्‍ग सभी पार्टी और शीदियों की पहली पसंद बन गया था।

यह भी पढ़ें:  मजेदार कैपशन के साथ लॉन्‍च हुआ बेरेली की बर्फी का नया पोस्‍टर

गाने में मलाइका और सलमान खान की जुगलबंदी गज दिखी थी। हालांकि दंबंग के दूसरे पार्ट में मलाइका की जगह करीना कपूर लेती हुई नजर आई थीं। फिल्‍म के दूसरे पार्ट में करीना कपूर ने ‘फेवीकोल’ आईटम नंबर किया था।

फिलहा इस खबर की भी कोई पुष्टि नहीं हुई है। मलाइका के मुताबिक अगर उनके पास ऑफर आता है तो वह ‘दबंग 3’ के लिए आइटम नंबर जरूर करना चाहेंगी।

 

LIVE TV