
REPORT- Vinod Kumar/Chitrakoot
आज सावन के अंतिम सोमवार में धर्म नगरी चित्रकूट के रामघाट में स्थिति शिवमंदिर में उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब। हर हर महादेव के नारों के साथ शिवालय गूज रहा है । लाखो श्रद्धालुओ ने जल और दूध से जलाभिषेक किया। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये ।
धर्म नगरी चित्रकूट के मन्दाकिनी नदी के रामघाट में महाराजाधिराज मतगयेन्द्रनाथ शिव जी की स्थापना स्वयं ब्रम्हाजी ने की थी और यहां प्रत्येक सोमवार को लाखों श्रद्धालु जल चढ़ाते हैं पर यह भीड सावन के महीने में और बढ़ जाती है।
आज सावन के अंतिम सोमवार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब ही उमड़ पड़ा मंदिर लेकर घाट तक कतारे लगी रही।जल चढ़ाने को लेकर महिलाओ और पुरूष भक्तों में होड़ लगी रही।
ऐसी मान्यता है कि सावन मास भगवान भोलेबाबा का होता है और सावन में शिवजी की पूजा अर्चना से मान्यताये पुरी होती है। सोमवार के दिन शिवजी की पूजा से मनोकामनाओ की पूर्ति होती है। भक्त फूल माला, फल धतूरा बेल पत्र के साथ जलाभिषेक करते है और अपनी मनोकामना पूरी करते है।
चित्रकूट में पढ़ी गयी ईद अल अजहा की नमाज, लोगों ने गले लगकर दी मुबारकबाद
धर्म नगरी चित्रकूट में महाराजाधिराज मतगयेन्द्रनाथ शिव जी की स्थापना ब्रम्हा जी ने की थी और उनको यहाँ का राजा नियुक्त किया था कहते है जब भगवान राम अपने वनवास काल मे यहां आए थे तो शिवजी से आज्ञा लेने बाद ही यहां निवास करना शुरू किया था। तब से आज तक शिवजी को लोग यहां का राजा मानते चले आ रहे हैं और पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा करते है।