सांसद बनने के बाद ईद की नमाज अदा करने पहुंचे आजम खान, बीजेपी पर साधा निशाना

Report:- Faheem khan/Rampur

सांसद बनने के बाद ईद की नमाज अदा करने पहुंचे आजम खान कहा, “बहुत डर था इस बात का कि प्रशासन इस ईद को किस रंग में रंग देगा बहुत जुल्म किये हैं.

रामपुर वालों पर ये दो तीन महीने बहुत भारी गुजरे हैं.

रामपुर में आजम खान

हम समझते हैं जिस तरह के दिन यहां गुजरे हैं पूरे मुल्क में ऐसे ही गुजरे होंगे.

अभी आपने बीजेपी के एक मंत्री के शब्द सुने हैं, इफ्तार के बारे में. कितनी नापाक सोच है.

पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जा रहा ईद का त्यौहार

मुल्क के लिए कितनी खतरनाक सोच है, कमजोर लोगों के लिए कितने ख़राब मंसूबे हैं, लेकिन हर हाल में सब चीजों का मुकाबला होगा.”

LIVE TV