पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जा रहा ईद का त्यौहार
रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली
कल देर शाम चाँद के दीदार होने के बाद आज पूरे देश मे ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है.
वही रायबरेली में भी मुस्लिम भाइयों में छोटे हो या बड़े सभी मे उत्साह देखने को मिल रहा है।
मस्जिदों में नवाज़ अदा करने के लिए लोगो की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। जिला प्रशासन ने भी मस्जिदों – मस्जिदों में जाकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारक बाद दे रहे है।
समाचार प्लस की टीम ने ईद के पावन पर्व पर मुस्लिम भाइयों से बातचीत की और उनसे जाना कि वह इस त्यौहार को किस तरह से मना रहे है।
रायबरेली के नसीराबाद में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली, जाँच में जुटी पुलिस
आईये आपको सुनवाते है रायबरेली में मुस्लिम भाइयों ने लोगो को क्या संदेश दिया और नवाज़ अदा करके क्या दुआ माग़ी।