सर्जरी से पहले बेटी के लिए तड़प रही थीं राखी सावंत की मां, भाई ने बताया पूरा हाल

बिग बॅास 14 में बीते दो वीक से केवल राखी सावंत से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। राखी सावंत एक तरफ एंटरटेनमेंट भी दे रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह लोगों से विवाद में भी उलझ रही हैं। सलमान खान पूरी तरह से वीकेंड का वार पर राखी सावंत का सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

राखी सावंत को लेकर आए दिन शो में कोई ना कोई विवाद होता रहता है। फैमिली स्पेशल एपिसोड में राखी ने बिग बॅास के घर में रहते हुए वीडियो कॅाल के जरिए अपनी मां जया से बात की थी। उनकी मां ने बताया कि वह अस्पताल में एडमिट हैं। उनकी तबीयत काफी खराब है। अब राखी के भाई राकेश ने यह खुलासा किया है कि उनकी मां को पेट में ट्यूमर है और आने वाले दिनों में उनकी बड़ी सर्जरी होने वाली है। राखी, अपनी मां को हॉस्पिटल में देखकर फूट-फूट कर रोने लगी थीं, उन्होंने कहा भी था कि मां तू जल्दी ठीक हो जा।

आपको बता दें कुछ दिन पहले फैमिली वीक में राखी ने की थी मां से बात राखी ने फैमिली वीक के दौरान कहा था कि वे इस बात को लेकर श्योर हैं कि उनसे मिलने कोई नहीं आएगा क्योंकि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है और उनके कथित पति पब्लिकली अपनी पहचान जाहिर नहीं करना चाहते। इसके बाद बिग बॉस ने राखी को सरप्राइज देते हुए उनकी मां से वीडियो कॉल पर बात करवाई थी।

LIVE TV