क्रिटिक रेटिंग:3/5
स्टारकास्ट : रणदीप हुड्डा, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋचा चड्ढा, दर्शन कुमार
डायरेक्टर : उमंग कुमार
प्रोड्यूसर : टी सीरीज, पूजा फिल्म्स, संदीप सिंह और ओमंग कुमार
म्यूजिक डायरेक्टर: अमाल मलिक, जीत गांगुली और तनिष्क बागची
अवधि: 2 घंटा 12 मिनट
जॉनर: बायोपिक ड्रामा
सर्टिफिकेट: U/A
सरबजीत फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर पंजाब के रहने वाले सरबजीत सिंह की है। सरबजीत की भूमिका रणदीप हुड्डा ने निभाई है। सरबजीत को कबूतर, रेसलिंग और राजेश खन्ना से बहुत प्रेम था। सरबजीत की बहन दलबीर कौर का रोल ऐश्वर्या राइ बच्चन प्ले कर रही हैं। फिल्म में ऋचा चड्ढा सरबजीत की पत्नी बनी हैं। सरबजीत अपनी पत्नी सुखप्रीत कौर (ऋचा चड्ढा) से बहुत प्यार करता है।
सरबजीत एक दिन अचानक से गायब हो जाता है। इस बात का पता जब उसकी पत्नी सुखप्रीत को लगता है तो वह शिकायत पंचायत में करती है। इसके बावजूद उसको कुछ भी पता नहीं चल पाता है।
इसके बाद कहानी में नया मोड़ आ जाता है। कहानी अब पाकिस्तान की जेल में क़ैद सरबजीत को दर्शाती है। सरबजीत को पाकिस्तानी सेना के लोग सरहद पार कर जाने की वजह से गिरफ्तार कर ले जाते हैं।
इस बात की जानकारी होने पर सरबजीत की बहन दलबीर उसके रिहाई के लिए पाकिस्तान जाती है। हालाँकि वह अपने इस मिशन में नाकाम हो जाती है। फिर शुरू होता है दोनों देशों के सिस्टम के खिलाफ जंग। उसके बाद दोनों देशों में बवाल मच जाता है। फिर 23 साल बाद एक ऐसा रिजल्ट आता है जिसे जानने के लिये आपको फिल्म तो ज़रूर देखनी पड़ेगी।
डायरेक्शन
इस फिल्म का डायरेक्शन काफी लोकप्रिय है। हर छोटी-छोटी बात पर ध्यान दिया गया है। कुछ सीन ऐसे हैं जो आपको इमोशनल तो ज़रूर कर देंगे। यह सीन हैं जेल के सीक्वेंस, पहली बार दलबीर और सरबजीत की जेल में मुलाक़ात।
हालाँकि सरबजीत की कहानी तो सभी को पता है। फिर भी डायरेक्टर की पूरी कोशिश रही है कि फिल्म को रियलटी बेस पर ही दिखाया जाये। इसके बावजूद फिल्म कहीं न कहीं ड्रामेटिक भी हो जाती है, जिससे ऑडियंस कनेक्ट नहीं कर पाती है।
एक्टिंग
रणदीप हुड्डा की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने सरबजीत का किरदार बखूबी निभाया है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी ज़बरदस्त एक्टिंग की है। जिस तरह से दलबीर के किरदार में ऐश्वर्या अपने भाई को देश वापस लाने के लिए जंग लड़ती हैं, वह काबिल-ए तारीफ है। उन दोनों के अलावा फिल्म में ऋचा चड्ढा और दर्शन कुमार ने भी अपनी एक्टिंग से फिल्म में चार चाँद लगा दिए हैं।
म्यूजिक
फिल्म सरबजीत का म्यूसिक फिल्म के ही तरह शानदार है। फिल्म में हर मूड के गाने को डायरेक्टर ने परोसा है जो कहानी के साथ एकदम फिट बैठता है। खुशी में टुंग लक, तो वहीं गम में ‘दर्द’ और प्यार में ‘सलामत’ जैसे गानों ने फिल्म को और उम्दा बना दिया है।
देखें या नहीं
रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन की मस्ट वाच फिल्म है। अगर आप सरबजीत की कहानी को और करीब से जानना चाहते हैं तब भी इस फिल्म को देखने ज़रूर जायें।