सबकी चहेती महिला आईएएस बी.चन्द्रकला क्यों बन गई क्रिमिनल?
दूसरों को जेल का खौफ दिखाने वाली आईएएस बी.चन्द्रकला आज खुद जेल में जाती दिख रहीं हैं। अब इसके पीछे का कारण या तो सियासी बदला या फिर महिला आईएएस का ईगो भी हो सकता है।
सीबीआई की टीम ने अवैध रेत खनन मामले में यूपी कैडर की चर्चित आईएएस अफसर के आवास पर छापेमारी की है। सीबीआई की टीम ने आईएएस बी चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास पर छापेमारी की है।
हमीरपुर के अवैध खनन मामले में सीबीआई बी चंद्रकला का घर खंगाल रही है। लखनऊ के योजना भवन के पास सफाई सफायर होम एंड विला के आवास संख्या 101 पर सीबीआई की टीम पहुंची है।
साथ ही सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के मामले में वह देश के कई राजनेताओं और फेमस मुख्यमंत्रियों से आगे हैं उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फेसबुक पर चंद्रकला के 86 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
जबकि, फेसबुक पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके आसपास भी नहीं ठहरते। गृह मंत्री राजनाथ सिंह को उनके फेसबुक पेज पर 67 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वहीं आईएएस चंद्रकला को 86 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
वहीं, लाइक्स के मामले में भी वो राजनाथ सिंह से कहीं आगे हैं। उनके फेसबुक पेज को 85 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं राजनाथ सिंह के पेज को 68 लाख लोगों ने लाइक किया है।
ट्विटर की बात करें तो बी चंद्रकला यहां भी काफी फेसम हैं। ट्विटर पर 8.9 लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं। हालांकि, गृह मंत्री और सीएम योगी यहां उनसे कहीं आगे हैं। राजनाथ सिंह के ट्विटर पेज पर 1.19 करोड़ लोग उन्हें फॉलो करते हैं, वहीं योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर 31 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
बताया जा रहा है कि महिला आईएएस अफसर अपने आवास पर नहीं थी। सीबीआई की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। आईएएस बी चंद्रकला सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रही हैं।
अवैध बालू खनन मामले में सीबीआई का छापा उत्तर प्रदेश के अवैध बालू खनन मामले में सीबीआई की टीम ने दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर और जालौन में कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
महिला आईएएस परआरोप लगा था कि उन्होंने हमीरपुर में 50 मौरंग खनन के पट्टे मनमाने ढंग से दिए थे। हालांकि, उस वक्त ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों को स्वीकृत करने का प्रावधान था। उनपर आरोप था कि नियमों की अनदेखी करते हुए उन्होंने ये पट्टे दिए थे।
आईएएस बी.चन्द्रकला के आवास पर छापा हाईकोर्ट ने तत्कालीन अखिलेश सरकार के कार्यकाल में मौरंग खनन की जांच के आदेश दिये थे। इसी सरकार में आईएएस बी.चन्द्रकला की पोस्टिंग हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी के पद पर की गई थी।
एक छोटे से काम से खुश हो जायेंगी लक्ष्मी जी, जिससे आप हमेशा रहेंगे मालामाल…
यूपी की चर्चित आईएएस चंद्रकला सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहीं है। उनकी अच्छी-खासी फैन-फॉलोविंग भी है।
हमीरपुर में 60 मौरंग खनन के पट्टे का मामला साल 2015 में अवैध रूप से जारी मौरंग खनन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर 2015 को हमीरपुर में जारी किए गए सभी 60 मौरंग खनन के पट्टे अवैध घोषित करते हुए रद्द कर दिए थे।
हमीरपुर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के अलावा बांदा, बुलंदशहर और जालौन में भी अवैध खनन का मामला सामने आया था।