सपा ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए भारतीय सेना को दी बधाई

‘सर्जिकल स्ट्राइक’लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने भारतीय सेना की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए सेना और आपरेशन में भाग लेने वाले जवानों को बधाई दी है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक बाजपेयी ने जारी बयान में कहा कि आतंकवादी गतिविधियाँ दुनियाँ के किसी हिस्से में हो मानवता को पीड़ित करने का कार्य करती है। कश्मीर में लगातार अशांति फैलाने की गरज से हो रही आतंकियों की घुसपैठ के खिलाफ एक लम्बे अरसे से प्रभावी कार्यवाही की अपेक्षा देश की जनता को थी। विशेष कर उरी में जिस प्रकार सैन्य शिविर पर हुए कायराना हमले में डेढ़ दर्जन से ज्यादा भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद तो स्थिति बिल्कुल असहनीय हो गई थी।

प्रवक्ता ने कहा कि इन परिस्थितियों में सेना ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की ऐसी मिसाल पेश की है जिस पर पूरे देश को गर्व है और समाजवादी पार्टी भारतीय सेना व इस आपरेशन में भाग लेने वाले जवानों की बहादुरी को सलाम करती है और इस कामयाबी व क्लीन आपरेशन पर बधाई देती है।

LIVE TV