सकुशल सम्पन्न हुआ पहली मोहर्रम का शाही जुलूस, चप्पे चप्पे रही पुलिस की तैनाती

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

पहली मोहर्रम को ऐतिहासिक आसिफी इमामबाड़े से शाही जरीह का जुलूस बड़े ही शानो-शौकत के साथ निकाला गया। जुलूस में हजारों लोगों ने शिकरत की और हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों को नजराने अकीदत पेश की। इस दौरान हर कोई काला लिबास पहने गम मना रहा था।

मोहर्रम का शाही जुलूस

जुलूस से पूर्व इमामबाड़ा परिसर में हुई मजलिस में बताया गया कि हजरत इमाम हुसैन 28 रजब को मदीने से चल कर दो मोहर्रम को कर्बला पहुंचे थे, जहां यजीदी फौजों ने उन्हें तीन दिन भूखा-प्यासा शहीद कर दिया था।

जुलूस के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतिजाम किए गए थे। एडीजी, आईजी और एसएसपी सहित जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा जुलूस का मोयना करते नज़र आये वहीं जुलूस के मार्ग पर ड्रोन के साथ सीसीटीवी से निगरानी की गई।

मतगणनाकर्मी घर-घर जाकर जनसंख्या की गणना, ‘जनगणना ऐप’ का होगा प्रयोग

बड़े इमामबाड़े से शुरू हुए शाही ज़री के जुलूस को देर रात छोटे इमामबाड़े पर सकुशल सम्पन्न कराया गया जिसमें अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटी रही और हर कोई इमाम हुसैन के गम में सोगवार माहौल के बीच उन्हें याद करता रहा।

LIVE TV