रईस का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाई ‘हैरी मेट सेजल’
मुंबई। फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ इस शुक्रवार रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को लंबे समय से शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म का इंतजार था। ‘जब हैरी मेट सेजल’ की शुक्रवार की कमाई फिल्म को रईस बनाने में नाकामयाब साबित हुई है।
यह भी पढ़ें: एक और किरदार ने कहा ‘ये रिश्ता …’ को अलविदा
साल 2017 में अच्छी कमाई करने की लिस्ट में फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’ चौथे पायदान पर मौजूद है। सोशल मीडिया पर मूवी क्रिटिक और बिजनेस एनालिस्ट ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: ‘हसीना’ पर आकर खत्म हुई सुशांत की तलाश
चौथे पायदान पर मौजूद होने के बावजूद जब हैरी मेट सेजल शाहरुख की अपनी ही फिल्म ‘रईस’ से पिछड़ गई है। पहले दिन की कमाई के मामले में फिल्म रईस को टक्कर नहीं दे पाई हैं। न केवल ‘रईस’ बल्कि जब हैरी मेट सेजल सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ से भी पहले दिन की कमाई के मामले की पिछड़ी हुई है।
फिल्म जब हैरी मेट सेजल का डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया है। इस फिल्म से शाहरुख और अनुष्का की जोड़ी तीसरी बार पर्दे पवर साथ नजर आई है। इससे पहले ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में दोनों साथ नजर आ चुके हैं।
Top 5 openers – 2017:
1 #Baahubali2 ₹ 41 cr
2 #Tubelight ₹ 21.15 cr
3 #Raees ₹ 20.42 cr
4 #JHMS ₹ 15.25
5 #JollyLLB2 ₹ 13.20 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) August 5, 2017