एक और किरदार ने कहा ‘ये रिश्ता …’ को अलविदा
मुंबई। स्टार प्लस के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को एक और किरदार अलविदा कहने जा हा है। कार्तिक और नायरा के किरदार पर फोकस करना शो के मेकर्स के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक और किरदार ने शो से किनारा करने का मन बना लिया है। शो में गायू (गायत्री) का किरदार निभा रही कांची सिंह ने शो को छोड़ने का फैसला ले लिया है।
यह भी पढ़ें: ‘हसीना’ पर आकर खत्म हुई सुशांत की तलाश
कांची के मुताबिक शो में उनके किरदार को काफी नजरअंदाज किया जा रहा है। उनके किरदार को देखते हुए उन्हें कोई भविष्य नहीं नजर आ रहा है।
शो छोड़ने पर कांची का कहना है कि ‘मैं अपनी इस टीम को ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगी। राजन शाही का मैं तहे दिल से धन्यवाद कहती हूँ क्योंकि उन्होने ही मुझे टीवी पर एक पहचान दिलाई।’
बता दें, कांची से पहले हिना खान, करण मेहरा और रोहन मेहरा शो को अलविदा कर चुके हैं। फिलहाल कांची नोटिस पीरियड पर चल रही हैं। सितुबर के बाद वह पूरी तरह शो को अलविदा कह देंगी।
यह भी पढ़ें: सास-बहू में आई दूरियां? ऐश्वर्या नहीं रहीं ‘बच्चन वीमेन’ का हिस्सा
शो से अलग होने के बाद कांची को मजबूत किरदार की तलाश होगी। वहीं शो को छोड़ चुके उनके बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा इन दिनों कलर्स के शो ससुराल सिमर का में नजर आ रहे हैं।
वहीं हिना खान कलर्स के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी: पेन इन स्पेन’ का हिस्सा हैं।
वीडियो सोर्स- Tushar Ingole
https://youtu.be/HR_Xp8h5imc?t=6