‘हसीना’ पर आकर खत्म हुई सुशांत की तलाश
मुंबई। श्रद्धा कपूर से जुड़ी एक खबर सामने आई है। इस खबर को सुनकर उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समाएंगे। श्रद्धा की झोली में एक और फिल्म आ गई है। लंबे समय से चर्चा में बनी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में श्रद्धा नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: सास-बहू में आई दूरियां? ऐश्वर्या नहीं रहीं ‘बच्चन वीमेन’ का हिस्सा
बीते कुछ दिनों से सुशांत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों नासा से सामने आई सुशांत की तस्वीरों ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था।
अबतक फिल्म के लीड स्टार के तौर पर केवल सुशांत सिंह राजपूत का नाम सामने आया था। खबरों के मुताबिक अब इस बात से पर्दा उठ गया है कि फिल्म में सुशांत के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी।
खबरों के मुताबिक ‘चंदा मामा दूर के’ तीन एस्ट्रोनॉट की जिंदगी पर आधारित होगी। फिल्म में सुशांत, श्रद्धा और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। श्रद्धा ने फिल्म के लिए मेहनत करनी भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: भूमि के ‘रॉकेट सइयां’ बनें आयुष्मान, गाने में करवाया प्री-वेडिंग शूट
श्रद्धा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हसीना पार्कर’ में जुटी हुई हैं। श्रद्धा की फिल्म हसीना पार्कर पले 18 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। हाल ही में हसीना पार्कर की रिलीज डेट पर फिल्म की टीम ने रोक लगा दी है। टीम ने फिलहाल हसीना पार्कर की कोई रिलीज डेट नहीं सोची है।