शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अपने विधायक दल से करेंगे मींटिंग, CM के पद के लिए होगी चर्चा

महाराष्ट्र में सरकार को लेकर खींचतान का दौर जारी है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल मिलेगा. बीजेपी आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. शिवसेना को विधायकों को टूटने का डर सता रहा है. ऐसे में बैठक के बाद विधायकों को फाइव स्टार होटल में ठहराया जा सकता है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात नागपुर में संघ मुख्यालय पर होगी.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम बयानबाजी में विश्वास नहीं करते हैं. जिसके पास बहुमत है वह सरकार बनाएगा. मुख्यमंत्री तो शिवसेना का होगा. मेरी कभी कोई आकांक्षा नहीं थी. उन्होंने कहा कि मातोश्री में आज शिवसेना विधायकों की बैठक होगी. इस बैठक में उद्धव ठाकरे आगे की रणनीति बताएंगे.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कल एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात की. इसके बाद संजय राउत ने मुंबई में कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई से भी मुलाकात की. कांग्रेस ने साफ कहा कि उनका मकसद है किसी भी तरीके से बीजेपी को सत्ता से दूर रखना. इसके लिए कांग्रेस के कई विधायक शिवसेना-एनसीपी की सरकार के पक्ष में हैं. इसके एवज में कांग्रेस स्पीकर पद चाहती है.

गुजरात सरकार ने सीएम के लिए खरीदा 191 करोड़ का विमान
शिवसेना विधायकों की बैठक से पहले पार्टी के मुखपत्र सामना में एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा गया. बीजेपी की खुशखबरी मिलने वाले दावे पर सामना ने सवाल पूछा है कि आखिर कब आएगी ये सरकार और ये महायुति किसकी होगी. शिवसेना ने लिखा है कि बीजेपी के मौजूदा मंत्रियों को अपनी सरकारी गाड़ी, घोड़ा, बंगला जाने की चिंता है. शिवसेना अतिउत्साही बीजेपी से बार बार यही पूछ रही है कि कहां से आएगा 145 का आंकड़ा.
उद्धव ठाकरे ने भी शिवसेना के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. खबर ये भी है कि शिवसेना के विधायकों को मुंबई के किसी फाइव स्टार होटल में शिफ्ट किया जा सकता है, जिस पर आज की बैठक में आखिरी फैसला लिया जाएगा.

LIVE TV