शिवपाल यादव बोले- बेटे की कसम खाता हूं, अखिलेश ने कहा था अलग दल बनाऊंगा

शिवापाल यादवलखनऊ। अखिलेश ने अपना भाषण दिया और इसी दौरान वह भावुक हो गए। उन्होंने रोते हुए बोला कि मेरे पिता मेरे लिए गुरु हैं। अखिलेश ने अपने बयान में शिवपाल के करीबी अमर सिंह पर हमला बोला। उसके जवाब में अब शिवापाल यादव ने सीएम पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश अलग दल बनाना चाहते हैं, मैं अपने बेटे की कसम खाकर कह सकता हूं ये बात।

आगे शिवपाल ने कहा कि हम लोग साइकिल से गांव-गांव जाते थे। मैंने भी समाजवादी पार्टी के बहुत काम किया, क्या वो काम सीएम अखिलेश  के काम से कम था। मैंने ऐसा कौन सा आदेश है जोकि नेताजी का नहीं माना था। फिर ऐसा क्यों था कि जिस दिन मैं अध्यक्ष बना उसी दिन मुझे हटा दिया गया। मेरा क्या कसूर था, जो मुझे मेरे पद से हटा दिया गया। हम लोग मेहनत करते हैं, जनता के बीच में रहते हैं, उनकी बातें सुनते हैं। मेरे साथ अन्याय हो रहा है।

आगे शिवपाल यादव ने कहा कि सीएम के न बुलाने पर भी उनसे मिलेने जाता था मैं। उन्होंने दोस्त अमर सिंह का बचाव करते हुए कहा कि सिंह ने पार्टी की मदद की, बहुत से लोग पार्टी में ऐसे हैं जो बस मलाई खा रहे हैं।

 

LIVE TV