शाहरुख की फिल्म से माहिरा खान आउट
मुंबई : देश में पाकिस्तानी एक्टर्स के बैन के बाद बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है. फिल्म एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी से फवाद खान का रोल काटने के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से माहिरा खान का पत्ता भी साफ होने वाला है.
दरअसल माहिरा के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने में काफी दिक्कतें आ रही थीं.
फिल्म की शूटिंग दुबई में करने की तैयारी थी, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया.
इस वजह से उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें : Birthday Special : रेखा की मांग का सिंदूर आज भी एक राज
फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिदवानी पर माहिरा को हटाने का दबाव कई दिनों से था.
रितेश ने कहा कि यह उनके लिए बहुत मुश्किल फैसला था.
यह भी पढ़ें : आम आदमी का रोल निभाना बेहद मुश्किल काम, करनी पड़ती है मेहनत
शाहरुख खान की रईस
शाहरुख खान की रईस की शूटिंग नवम्बर में शुरू होगी. करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज़ में काफी मुश्किल आ रही हैं.
फिल्म में फवाद के रोल को हटाने के बाद ही रिलीज़ करने की सलाह दी है.
इस वजह से फिल्म के मेकर्स ने माहिरा को फिल्म से हटाना ही ठीक समझा.
रईस के लिए अब नई एक्ट्रेस की तलाश शुरू हो गई है.
अब यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि फिल्म में शाहरुख के अपोजिट किस एक्ट्रेस को रखा जाएगा.