
मुंबई : बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज़ के बाद भी कमाई नहीं कर पाती हैं. लेकिन शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शाहरुख और अनुष्का की इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही 100 करोड़ की कमाई कर ली है. द रिंग को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें; कंगना-करण विवाद पर इस एक्टर ने दी क्वीन को मुंह बंद रखने की धमकी
शाहरुख और अनुष्का की जोड़ी का कमाल
खबरों के मुताबिक, फिल्म द रिंग ने नरेन्द्र हीरावत के एन.एच. स्टूडियो के साथ 100 करोड़ से ज्यादा रुपये की डील साइन की है. इस कम्पनी ने फिल्म के डोमेस्टिक और ओवरसीज़ डिस्ट्रीब्यूशन दोनों राइट्स खरीदें हैं. एक सोर्स के अनुसार फिल्म के राइट्स 125 करोड़ में बेचे गए हैं.
इस डील के बारे में हीरावत ने कहा, ‘हां, हमने फिल्म द रिंग के डोमेस्टिक और ओवरसीज़ डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स खरीदें हैं लेकिन मैं इसी कॉस्ट के बारे में कोई भी कमेंट नहीं करना चाहूंगा.’
इससे पहले साल 2015 में शाहरुख खान की ही फिल्म दिलवाले के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को 1700 करोड़ रुपये में बेचा गया था.
इस फिल्म में एक बार फिर से शाहरुख और अनुष्का की शानदार जोड़ी देखने को मिलेगी. बीते दिनों फिल्म के सेट से कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि इस फिल्म का नाम बदल कर रहनुमा कर दिया गया है.
अनुष्का इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फिल्लौरी के प्रमोशन में बिजी हैं. अनुष्का की फिल्म होली के बाद रिलीज़ होगी.