
मुंबई : कंगना रनौत एक बार फिर से बॉलीवुड में अपनी जंग की वजह से लाइमलाइट में आ गई है. कंगना की फिल्म ने तो कोई कमाल नहीं दिखाया लेकिन वह रोज नए-नए कमाल दिखा रही हैं. कंगना-करण विवाद जगजाहिर है. अब इस मामले में शेखर सुमन ने करण का साथ देते हुए कंगना को खास हिदायत दी है.
यह भी पढ़ें; स्कारलेट ने लोगों को दी सलाह, न करें पर्सनल लाइफ में दखलंदाजी
शेखर सुमन ने कहा, ‘कंगना अपना मुंह बंद ही रखें तो अच्छा होगा. कंगना को अपने काम को बोलने देना चाहिए. अगर फेल हुए हैं तो खुद में इतनी शक्ति होनी चाहिए कि आप उसे स्वीकार कर सकें. हर बार चिल्ला कर बताने की जरुरत नहीं है कि आपने यह काम किया है. सबसे बेहतर यह होगा कि आप चुप ही रहें.’
कंगना-करण विवाद
बीते दिनों शेखर ने कंगना की फिल्म रंगून के फ्लॉप होने पर उनका मजाक उड़ाया था. शेखर ने कंगना को ‘कोकेंड एक्ट्रेस’ कहा था. उन्होंने लिखा था, ‘एक कोकेंड एक्ट्रेस अपने झूठे स्टारडम का वजन लेकर घूम रही है.’
सबको यह लग रहा था कि शेखर ने यह ट्वीट क्नागना के लिए किया है. लेकिन शेखर ने कहा कि यह ट्वीट कंगना के लिए नहीं था.
इन दिनों शेखर सुमन संजय दत्त की अपकमिंग कमबैक फिल्म भूमि की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में संजय लीड रोल में हैं.
कंगना ने करण की बात का करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि करण अपनी बेटी को भी फेमिनिज्म कार्ड के साथ और भी कार्ड दें. साथ ही कर्ण को उनकी हैसियत भी दिखाई. उन्होंने कहा कि अपने पिता की रियासत पर राज करने वाले उन्हें इंडस्ट्री से जाने की सलाह न दें.