
रिपोर्ट- RITIK DWIVEDI
पीलीभीतः शौच को गई दलित नाबालिग लड़की को दो लोगों ने तमंचे के बल पर बंधक बनाकर सात घंटे तक गैंग रेप किया। छूट कर प्रातः तड़के घर पहुंची लड़की ने पूरी घटना परिवार बालो को बताई, लड़की को साथ लेकर थाने पहुचे परिजनों ने दी तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आरोपियों को तलाश कर रही है घटना वीती रात थाना बीसलपुर क्षेत्र के गांव कढ़ैला की है।
बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव कढ़ैला की रहने वाली दलित महिला ने बताया उसकी 15 वर्षीय पुत्री 11 सितंबर की शाम को करीब 7:00 बजे शौच के लिए घर के बाहर गई थी जहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे घनश्याम पुत्र पूरन लाल व अनिल पुत्र रामपाल तमंचे के बल पर उसकी नाबालिग पुत्री को उठा ले गए।
और पुत्री को 7 घंटे बंधक बनाए रखा पुत्री के साथ अश्लील हरकतें व बारी बारी से दोनों ने बलात्कार किया आरोपियों ने यह बात किसी को बताने पर महिला की नाबालिग पुत्री को जान से मारने की धमकी दी।
उक्त दोनों युवकों द्वारा महिला की नाबालिग पुत्री को एक रस्सी से बांध कर गन्ने के खेत में डाल दिया महिला की नाबालिग पुत्री किसी तरह अपनी जान बचाकर प्रातः तड़के घर बापस आई और अपने साथ घटी घटना के बारे में परिजनों को बताया,घटना के बाद परिजन लड़की को लेकर थाने गए ।
पहली बार आम चुनावों के जैसा होगा अब बीसीसीआई चुनाव, जानें क्यों हुए ये बदलाव
पुलिस ने मामले की तहरीर प्राप्त कर रेप और sc/st act में मुकदमा दर्ज कर लिया है नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है।